
आंनद ही आंनद बरस रहयो... होली स्नेह मिलन का आयोजन
जैसलमेर. गायत्री परिवार के युवा संगठन दिव्य भारत युवा संघ दीया जैसलमेर इकाई की ओर से रविवार शाम को संगीत संध्या व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीया जैसलमेर के प्रवक्ता नरेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि आत्मीयता विस्तार के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने सपरिवार उत्साह व उमंग के साथ भागीदारी की । संगीत संध्या में किरण भाटी ने प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, अनीता शर्मा ने संस्कृत गीतए जसवंत कंवर व गायत्री सिंह ने गीत एक तुम्हीं आधार सदगुरु, कौशल्या आचार्य ने अब सौंप दीया इस जीवन का, ज्योति भाटी ने माता तेरे चरणों में स्थान को मिल जाए, धीरज, कविता माहेश्वरी ने गायत्री चालीसा, नरेश सारस्वत ने कविता पाठ, राजेश माहेश्वरी ने गायत्री के महामंत्र से जीवन के सब पाप हरो, नरेंद्रसिंह ने शत-शत तुमको प्रणाम, नरपतलाल शर्मा ने कबीर भजन, बच्चों पूजा, भवानी, सवाई ने मंत्र पाठ, मनीषा छंगाणी ने आंनद ही आंनद बरस रहयो, गगेंद्रसिंह व जय नंदन राय ने होली मिलन गीत प्रस्तुत किए । मास्टर महिपाल सिंह ने कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया। मुकुट शर्मा, मीठालाल आचार्य, गोविंद प्रजापत, बाबुदान कोडा, महिपालसिंह, चन्द्रशेखर आचार्य, राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, रमेश छंगाणी, विकास शर्मा आदि सभी परिजनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, वहीं महिला परिजनों ने गुलाल लगाकर व घूमर व मारवाड़ी नृत्य से होली का उल्लास प्रदर्शित किया। दीया प्रांतीय समिति सदस्य नरपत लाल शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। दीया ने युवाओं को व्यसन व अश्लीलता मुक्त होली मनाने के प्रयासों के संकल्प को दोहराया।
Published on:
23 Mar 2021 09:30 am

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
