
patrika news
31 तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो समाप्त होगा अनुबंध
जैसलमेर. महानरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिक कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर, लेखा सहायक जो 01 मई से चल रही हड़ताल को देखते हुए जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि अनुबंध की शर्त के अनुसार एक सप्ताह से अधिक अनुपस्थित रहने पर आपकी सेवाएं समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि संविदा कार्मिक 31 मई तक कार्यभार ग्रहण करेंगे तो इस अवधि के बाद अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी।
संविदा कार्मिकों ने किया अद्र्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन
मनरेगा सविंदा कार्मिक संघ राजस्थान द्वारा जैसलमेर के सविंदा कार्मिक जेटीए, लेखासहायक, डीओ, जीआरएस, पीओन की ओर से एसएसआर भर्ती 2013 को अतिशीघ्र पूर्ण करने को लेकर पिछले 30 दिनों से चल रही बेमियादी हड़ताल बुधवार को जारी रही। संघ के जिलाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी ने बताया कि धरना स्थल पर सविंदा कार्मिक गुलमोहम्मद, कमल सिंह, महेंद्रसिंह, आसुराम, राशिद मोहम्मद, मोहम्मद खान, कालू सिंह, योगेश जयपाल, कैलाश सेन, प्रदीप सिसोदिया, रामसिंह, भूपेंद्र सिंह , धर्मपाल सिंह, सुखदेव, श्रवणसिंह, हबीब खान, मोटूराम, सुरेश मीणा, रामराज मीणा, मुनीराम मीणा, कमलेश प्रसाद, आनन्द पुरोहित आदि ने अद्र्धनग्न प्रदर्शन होकर विरोध जताया। सविंदा कार्मिकों की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ के महामंत्री भंवरलाल गर्ग, प्रदेश प्रतिनिधि बलवंत चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सविंदा कार्मिकों को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक आपकी एक सूत्री मांग एलडीसी एसएसआर भर्ती पूर्ण नही की जाती है तब मनरेगा कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामविकास संघ के जिला महामंत्री भंवरलाल गर्ग ने बताया कि मनरेगा संविदा कार्मिक संघ के 30 वें दिन के धरने पर बलवंतसिंह चौधरी प्रदेश प्रतिनिधि के साथ जा कर धरने को संबंधित किया।
धरना 7वें दिन भी जारी
जैसलमेर. पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमलेश शर्मा के आह्वान पर बेमियादी सामूहिक अवकाश 7वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रवीरसिंह ने बताया कि धरना स्थल पर जोगेन्द्रसिंह भाटी, लालसिंह सोढ़ा, आालमाराम, बलवन्तसिंह, प्रकाष मेघवाल, अमित पंवार, गिरधारीराम, जैसाराम, दरिया खां, मुरलीधर देवपाल, खाखूराम, चिम्माराम, दलपतराम, सबलसिंह सहित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने रोष जताया।
Published on:
31 May 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
