
bd kalla
पोकरण. पूर्व मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाने के नारे की पोल खुल गई है तथा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। जिसके चलते आम जनता में भय व्याप्त है। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है। उन्होंने रविवार को पोकरण प्रवास के दौरान पत्रिका को खास बातचीत में बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि प्रतिवर्ष तीन लाख लोगों को नौकरियां दी जाएगी। अब तक तीन वर्षों में नौ लाख नौकरियां दी जानी थी, लेकिन अभी तक 30 हजार लोगों को भी नौकरियां नहीं दी गई है। मनरेगा के अंतर्गत प्रदेश में कार्य बंद पड़े है। शहरी क्षेत्रों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह लोगों को रोजगार दिलाने के लिए अब तक कोई कार्यक्रम सरकार की ओर से नहीं बनाया गया है। ऐसे में लोगों की भूख मिटाने, उन्हें रोजगार देने का वादा भी झूठा पड़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को एक संगठक विश्वविद्यालय घोषित कर यहां चल रहे सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को एक करने की मांग लम्बे समय से चल रही है। जिसका मात्र नोटिफिकेशन जारी करना शेष है, वह भी इस सरकार से अब तक नहीं हुआ है।
बिगड़ी हुई है चिकित्सा व्यवस्था
उन्होंने कहा कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। गत कांग्रेस सरकार के दौरान जिन दवाइयों को मुख्यमंत्री जहर बता रही थी, उन्हीं दवाइयों का सरकारी अस्पतालों में वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत सरकार की ओर से 250 से अधिक तरह की दवाइयां नि:शुल्क दी जा रही है।उनकी संख्या घटकर 8 0 से 90 हो गई है। उन्होंंने शिक्षा विभाग पर स्कूली पाठ्यक्रम के साथ छेड़छाड़ करने, महापुरुषों व स्वतंत्रता सैनानियों के नाम हटाकर भाजपा की विचारधारा को थोपने का आरोप लगाया।
केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार
उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी असफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है। जिनकी ओर से 112 हजार करोड़ रुपए की उन्हें कर में छूट देकर आम व्यक्ति पर करों का भार डाला गया है। लाखों लोगों की गैस सब्सिडी छीनकर लोगों के साथ छलावा किया है तथा आने वाले दिनों में गैस सब्सिडी समाप्त करने की भी योजना है, जो आम उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर रेलभाड़ा, मालभाड़ा बढाकर जो आम व्यक्ति पर महंगाई बढाने का कार्य किया है, वह जनविरोधी कदम है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर चल रही राजनीति पर कहा कि पहले भी कई बार आतंकवादी हमलों व सैनिकों के शहीद होने पर सर्जिकल स्ट्राइक किए गए है, लेकिन उनका राजनीति लाभ के लिए प्रचार प्रसार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक की देखरेख में शीघ्र ही शेष रहे जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी तथा प्रदेश में जगह-जगह केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
