
पोकरण कस्बे के ऐतिहासिक आशापुरा माता मंदिर में गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। आशापुरा सेवा समिति पोकरण ट्रस्ट बीकानेर की ओर से गुरुवार को मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा, सचिव जयकिशन आचार्य, कोषाध्यक्ष गिरीराज, गजानन बिस्सा, भंडारा संयोजक राजकुमार बिस्सा व उपसंयोजक गोपाल व्यास की देखरेख में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। दोपहर में मंदिर में छप्पन भोग की प्रसादी चढ़ाई गई। यहां आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद की झांकी के दर्शन किए और मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बीकानेर के रूपकिशोर व्यास परिवार की ओर से छप्पन भोग का आयोजन किया गया। दिनभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विशेष रूप से बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
ट्रस्ट की ओर से छप्पन भोग की प्रसाद चढ़ाने सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बीकानेर से सैकड़ों श्रद्धालु पोकरण पहुंचे और मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिससे यहां मेले जैसा माहौल नजर आया।
बीकानेर से आए श्रद्धालुओं की ओर से भांग स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। बीकानेर वे जोधपुर के श्रद्धालुओं की ओर से भांग का चढ़ावा कर प्रसादी ग्रहण की गई। इस दौरान उत्साह नजर आया। भांग प्रसादी का आयोजन मदन जेरी बीकानेर की टीम की ओर से किया गया। शाम को मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। अध्यक्ष राजेश व गिरीराज बिस्सा ने बताया कि विशाल भंडारा गत 20 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते है।
Published on:
12 Sept 2024 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
