
चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सोमवार सुबह अचानक लगी आग से घास, झाडिय़ां और वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधे जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। राजमार्ग किनारे वन विभाग ने कुछ वर्ष पहले तारबंदी कर पौधरोपण किया था, लेकिन सूखी घास और झाडिय़ों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें तेजी से फैलती रहीं, जिससे कई पौधे जलकर नष्ट हो गए।
आग लगते ही स्थानीय निवासी हबीब खां, मोहम्मद रजाक, बरकत अली, बशीर खां, राजू पालीवाल और शिवा पंवार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गई।
पोकरण नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग में वन विभाग के कई पौधे जलकर नष्ट हो गए।
Published on:
24 Mar 2025 10:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
