29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहत का सवेरा, व्यायाम की पाठशाला : जैसलमेर में तीन जगहों पर लगेगी ओपन जिम

-शहरवासियों के साथ सैलानियों को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
सेहत का सवेरा, व्यायाम की पाठशाला : जैसलमेर में तीन जगहों पर लगेगी ओपन जिम

सेहत का सवेरा, व्यायाम की पाठशाला : जैसलमेर में तीन जगहों पर लगेगी ओपन जिम

जैसलमेर. स्वर्णनगरी के बाशिंदों को आने वाले दिनों में सेहत संवारने और शरीर को गठीला व मजबूत बनाने के लिए ओपन जिम की सुविधा मिल सकेगी। नगरपरिषद की ओर से शहर के तीन स्थलों पर ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया गया है। ओपन जिम के ये उपकरण शहर के मंगलसिंह पार्क के पीछे वाले हिस्से, पूनम स्टेडियम और आरपी कॉलोनी स्थित टीकाराम पालीवाल पार्क में स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में प्रशासनिक स्वीकृति जल्द जारी कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शहर में सार्वजनिक प्रसाधन कक्षों की कमी को महसूस करते हुए नगरपरिषद की ओर से तीन जगहों मंगलसिंह पार्क, पूनम स्टेडियम और जलदाय विभाग तथा बिजलीघर के बीच फुटपाथ पर खाली जगह पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसाधन कक्षों का निर्माण भी करवाया जाएगा। इन सभी कार्यों पर करीब 41.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
सैकड़ों लोग पहुंचते घूमने
जैसलमेर के मंगलसिंह पार्क, टीकाराम पालीवाल पार्क व पूनम स्टेडियम में प्रात: व सायंकालीन भ्रमण करने के लिए रोजाना बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। अभी उनके लिए इन जगहों पर पैदल घूमने की ही सुविधा है। जल्द ही इन जगहों पर ओपन जिम स्थापित हो जाने से लोग विशेषकर किशोर व युवा वर्ग के लोग नि:शुल्क शारीरिक सौष्ठव को प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है कि बाहरी शहरों में विभिन्न सार्वजनिक पार्कों, स्टेडियमों आदि में ओपन जिम लगे हुए हैं। लम्बे समय से इनकी जरूरत जैसलमेर में भी महसूस की जा रही थी। कुछ अर्सा पहले इस तर्ज पर नेहरू वाटिका व पटेल वाटिका में व्यायाम के लिए लोहे के फ्रेम लगवाए गए थे।
पार्क में लगी हरी दूब
शहर की सबसे प्रमुख लोकेशन पर स्थित मंगलसिंह पार्क में नगरपरिषद की ओर से हरी दूब लगवाने का काम अब पूरा होने वाला है। इससे पार्क का खाली हिस्सा अब हरा नजर आने लगा है। इसके अलावा पार्क में चारों तरफ पेड़-पौधों लगाने से यह भ्रमण करने वालों के लिए स्वास्थ्यकर हो गया है वहीं बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए शहर के आकर्षण में बढ़ोतरी हुई है। पार्क में पहले जो टॉयलेट लगवाए गए थे, वे तकनीकी खामियों की वजह से काम में नहीं आ रहे हैं। इसे देखते हुए यहां नया टॉयलेट ब्लॉक बनवाया जाएगा। उसी तरह के ब्लॉक हनुमान चैराहा जाने वाले मुख्य मार्ग व पूनम स्टेडियम में भी बनेंगे। मंगलसिंह पार्क व हनुमान चैराहा के रास्ते में बनने वाले प्रसाधन कक्षों से सैलानियों को भी बड़ी राहत मिल सकेगी। वर्तमान में हनुमान चैराहा से गड़ीसर तक के मार्ग में कहीं सार्वजनिक प्रसाधन कक्ष नहीं बने हैं।

जैसलमेरी शैली के बनेंगे प्रसाधन कक्ष
नगरपरिषद की ओर से जैसलमेरी शैली के आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसाधन कक्षों का निर्माण करवाया जाएगा। इससे स्थानीय बाशिंदों के साथ सैलानियों को सुविधा मिल सकेगी। ऐसे ही तीन स्थानों पर ओपन जिम लगाने से भी लोगों को सेहत संवारने में सहायता मिलेगी।
- हरिवल्लभ कल्ला, सभापति, नगरपरिषद जैसलमेर