18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: राजस्थानी रंग में रंग इस विदेशी प्रेमी जोड़े ने लिए अग्नि के सात फेरे

राजस्थानी रंग में रंग इस विदेशी प्रेमी जोड़े ने लिए अग्नि के सात फेरे

2 min read
Google source verification
wedding

राजस्थानी रंग में रंग इस विदेशी प्रेमी जोड़े ने लिए अग्नि के सात फेरे जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानी यहां की स्थापत्य धरोहरों, सभ्यता व संस्कृति के मुरीद हो जाते हैं। ऐसे ही जर्मनी से जैसलमेर आए एक प्रेमी युगल शाशा गोट्सचाक व करीमा ने अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई।

wedding

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह शादी ढिब्बा पाड़ा स्थित एक होटल में धूमधाम से संपन्न हुई। जिसमें युगल के स्थानीय कई दोस्त शरीक हुए। पंडित धर्मेन्द्र ओझा ने यह शादी संपन्न करवाई।

wedding

जैसलमेर में हिंदू रीति से विवाह बंधन में बंधने वाले शाशा जर्मनी के रहने वाले हैं, जबकि उनकी दोस्त करीमा के माता-पिता मोरक्को में रहते हैं और वह खुद भी जर्मनी में रहती है।

wedding

करीमा जब राजस्थानी घाघरा-ओढऩी और स्वर्णाभूषणों से सजधजने के बाद काफी खूबसूरत नजर आई। जब विवाह मंडप में पहुंची तो बेहद खुश थी। दूल्हे के रूप में शाशा ने जरीदार शेरवानी पहनी।