समझाइश के बाद माने
बड़ी संख्या में किसानों ने जीएसएस पर धरना शुरू करते हुए डिस्कॉम अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। सूचना पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्रकुमार मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की। किसानों ने कृषि कनेक्शनों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, पूरे वॉल्टेज के साथ बिजली देने, हरियासर 33 केवी लाइन को बोनाड़ा तक अतिशीघ्र पूर्ण करने, सांकड़ा जीएसएस पर स्वीकृत चार नए फीडर का कार्य शीघ्र शुरू करने, देचू से आ रही आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने, चौक फीडर के कुछ भाग को नानणियाई से जोडऩे, सनावड़ा फीडर के कुछ भाग को नानणियाई व लोहटा से जोडऩे, नेड़ान व खुहड़ा फीडर के कुछ भाग को केरालिया से जोडकऱ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करने की मांग की। जिस पर सहायक अभियंता ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। किसानों ने धरना समाप्त करते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज कर बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दी।