
Jaslmer
उठो पापा, पापा उठो, आप उठ क्यों नहीं रहे...! करुणा भरी पुकार ने सभी को भावुक कर आंखों को नम कर दिया। जब राजमथाई क्षेत्र के लोंगासर गांव के शहीद नरपतसिंह राठौड़ की पार्थिव देह सोमवार दोपहर 12 बजे उसके घर पहुंची तथा जैसे ही उसके साथ आए सैनिकों ने तिरंगा हटाकर पेटी खोली एवं शव को आंगन में रखा तो शहीद राठौड़ के मासूम बच्चे शव से लिपटकर रोने लगे तथा जोर-जोर से अपने पापा को आवाज देकर पुकारने लगे उठो पापा, पापा उठो...। इस दौरान वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखे छलक आई।
असम के तनसुकिया जिले में शनिवार अलसुबह आतंकी हमले में शहीद राजमथाई के लोंगासर निवासी नरपतसिंह राठौड़ का सोमवार को पूर्ण सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके आठ वर्षीय पुत्र रावलसिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जब पार्थिव देह को आंगन में रखकर परिवारजनों को अंतिम दर्शन करवाए, तो पिता सवाईसिंह, माता उदयकंवर अपने लाडले को देख रोने लगे। मां ने उसके मुंह व माथे पर हाथ फेरा व जोर-जोर से फफक पड़ी।
इस दौरान शहीद की पत्नी भंवरकंवर को घर की कुछ महिलाएं पकड़कर अंतिम दर्शनों के लिए लेकर आई, तो वह अपने शहीद पति के पांवों में गिरकर बुरी तरह से रोने लगी। घर की महिलाएं व अन्य परिजनों ने उसे बड़ी मुश्किल से उठाया तथा कमरे के अंदर लेकर गए।
पिता की तरह करुंगा देशसेवा
शहीद नरपतसिंह राठौड़ के आठ वर्षीय इकलौता बेटा फूलसिंह उर्फ रावलसिंह ने अपने पिता के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद खुद को संभालकर मंत्रियों, सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बेबाकी से कहा कि वह भी अपने पिता की तरह सेना में भर्ती होकर फौजी बनेगा तथा राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के साथ दुश्मनों से मुकाबला कर अपने पिता की शहादत का बदला लेगा।
वहां मौजूद राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, बीज निगम अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पीठ थप-थपाकर उसकी हौसला अफजाई की।
सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शहीद नरपतसिंह की अंतिम यात्रा लोंगासर स्थित उनके पैतृक निवास भोपालसिंह की ढाणी से रवाना हुई। बड़ी संख्या में लोग भारत माता की जय व शहीद नरपतसिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
स्थानीय 24 मैक इन्फेन्ट्री के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, शस्त्र उलटे कर व मातमी धुनी बजा अपने वीर शहीद साथी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भारतीय थल सेनाध्यक्ष की ओर से आर्मी स्टेशन हेडक्वाटर के कर्नल एसके शर्मा ने पुष्पचक्र चढ़ाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
