– दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
जैसलमेर•Dec 16, 2023 / 07:55 pm•
Deepak Vyas
डिग्गी में गिरने से युवती की मौत, प्रताडऩा का मामला दर्ज
नाचना क्षेत्र के चक 16 एनयूडी नसीरपुरा के खेत में शुक्रवार को दोपहर बाद एक युवती की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चक संख्या 16 एनयूडी नसीरपुरा के खेत में डिग्गी बनी हुई है। शुक्रवार को दोपहर बाद संतु (25) पत्नी अशोक भील की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर नाचना थानाधिकारी अजीतसिंह चंपावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया एवं राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। शनिवार को सुबह पीहर पक्ष के लोग नाचना अस्पताल पहुंचे। मृतका के भाई फलोदी के बैंगटी निवासी हनुमानराम पुत्र पन्नाराम ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन की शादी अशोक के साथ की गई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ननंद दहेज के लिए परेशान करते थे। उसके अनुसार शुक्रवार को उसकी बहन संतु को डिग्गी में धक्का देकर गिराया और हत्या कर दी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Hindi News / Jaisalmer / डिग्गी में गिरने से युवती की मौत, प्रताडऩा का मामला दर्ज