
खेल सुविधाओं में पिछड़ा, लेकिन बॉस्केटबाल में पछाड़ रहा जैसाण
-दीपक व्यास@ जैसलमेर. पाक सीमा से सटे व धोरों के बीच बसे सरहदी जैसलमेर मूलभूत संसाधनों के साथ शिक्षा-चिकित्सा में भी पिछड़ा है, साथ ही खेल सुविधाओं में भी इसकी स्थिति जुदा नहीं है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों, अभावग्रस्त क्षेत्र व प्रदेश के अंतिम छोर पर बसा होने से यहां सुविधाओं व संसाधनों का टोटा है, बावजूद इसके यहां के बास्केटबॉल खिलाड़ी देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। सुखद स्थिति यह है कि यहां प्रशिक्षण व आवास की बेहतर सुविधा खिलाडिय़ों को मुहैया करवाई जा रही है। अब तक: 48 स्वर्ण, 30 रजत और 29 कांस्य गौरतलब है कि वर्ष 2004 में खेल छात्रावास में संचालित होने के बाद वर्ष 2012-13 के घोषित बजट के बाद जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के रूप में जाना जाता है। जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी राज्य स्तर पर 25 बार स्वर्णपदक प्राप्त कर चुकी है। जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई बताते हैं कि जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी से मनोज कस्वां, योगेश कुमार, महीपालसिंह भाटी, अखिलेश कुमार, मोहम्मद अली व राजवीरसिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पद्धाओं में भाग ले चुके हैं। अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर 48 स्वर्ण, 30 रजत व 29 कांस्य पदक जीते हैं। वर्ष 2012 तक जैसलमेर अकादमी ने चार बार और वर्ष 2013 से अब तक 20 स्वर्णपदक प्राप्त किए हैं। विभिन्न सेवाओं में अवसर वर्ष 2009 से 2022 तक जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के 23 खिलाड़ी रेलवे, सीसुब, सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, राजस्थान पुलिस जैसी सेवाओं में जा चुके हैं। अन्य जिलों से भी खिलाड़ी जैसलमेर में संचालित बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण लेने आते हैं। एक्सपर्ट व्यू: देश-दुनिया में लहराया परचम: विश्नोई जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई बताते हैं कि विगत एक दशक में हमारे बास्केटबॉल खिलाडिय़ों ने प्रदेश-देश व दुनिया में अपने खेल कौशल से प्रभावित किया है। सुविधाओं के साथ बेहतर माहौल बनने से यह सुखद स्थिति बनी है। जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर उपलब्धियां अर्जित की है। राजकीय सेवा में जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ी आ रहे हैं। बॉस्केटबाल के लिहाज से जैसलमेर का भविष्य काफी उज्ज्वल है। जैसलमेर ही नहीं अन्य जिलों से खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। फोटो कैप्शन- जैसलमेर. बास्केटबाल मैच में दमखम दिखाते खिलाड़ी।
Published on:
31 Aug 2023 06:00 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
