
Good News: परिवहन विभाग की ई-ड्राइविंग एवं ई-रजिस्ट्रेशन सुविधा 1 अप्रेल से होगी शुरू
Good News: परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से 1 अप्रेल 2024 से नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र तथा इनसे संबंधित सेवाएं जैसे नवीनीकरण, फाइनेंसर, हाइपोथिकेशन आदि, स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी के रूप में इलेक्ट्रोनिकली जारी किए जाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड की फीस 200 रुपए का भुगतान आवेदक को नहीं करना होगा। आवेदक घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डीएल एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकेंगे। जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि अतिरिक्त सुविधा के लिए जिला परिवहन कार्यालय में ई.मित्र प्लस सेल्फ सर्विस कियोस्क मशीन भी लगवाई गई हैं, जिसके उपयोग से आवेदक ड्राइविंग लाईसेंस एवं आर सी स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आर सी पेपर प्रिंट अथवा पीवीसी कार्ड के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे स्केन कर वाहन पंजीयन एवं लाईसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेगी।
Published on:
26 Mar 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
