
जैसलमेर को पकड़ा दिया केवल घोषणा का झुनझुना,यहाँ डिस्कॉम के सब डिविजन शुरू करना भूली सरकार
जैसलमेर. प्रदेश के सबसे विस्तृत जिले में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. (डिस्कॉम) के दो बड़े गांवों मोहनगढ़ और भणियाणा में उपखंडीय कार्यालय (सब डिविजन) की स्थापना किए जाने की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अब तक अपने अमल की बाट जोह रही है। उधर, अन्य जिलों में नए खंडीय और उपखंडीय कार्यालयों की शुरुआत करने की घोषणा का क्रियान्वयन हो चुका है तथा वहां जरूरी अधिकारियों व कार्मिकों का पदस्थापन कर दिया गया है। जानकारों की मानें तो जैसलमेर जिले में हजारों उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए डिस्कॉम के उक्त दो गांवों में सब डिविजन कार्यालय स्थापित किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गत अर्से 6 खंडीय तथा 23 नए उपखंडीय कार्यालयों की स्थापना करने की घोषणा की थी।पड़ोसी बाड़मेर जिले के भिंयाड़ और रामसर में सहायक अभियंता का पदस्थापन कर सब डिविजन प्रारंभ हो चुका है। यह भी गौरतलब है कि सरकार ने 23 नए सब डिविजन खोलने की जो घोषणा की थी, उनमें जैसलमेर, हनुमानगढ़ तथा जालोर जिलों में 2-2, जोधपुर में 7, पाली में 6 कार्यालय की स्थापना की जानी थी। वर्ष 1996-97 में यहां जलदाय विभाग के तीन खंडीय कार्यालयों की स्थापना का ऐलान किया गया था लेकिन एकमात्र जिलाखंड ही शुरू हो सका।
इसलिए यहां है सर्वाधिक जरूरत
-वर्तमान में डिस्कॉम के मोहगढ़ क्ष् ोत्र के उपभोक्ताओं को जिनमें हजारों की तादाद में किसान व अन्य वर्गों के लोग शामिल हैं, को विद्युत बिल व अन्य कामकाज के लिए चांधन जाना पड़ता है।
-गत अर्से से बिलों का भुगतान तो ई-मित्र केंद्र से हो जाता है, लेकिन बिल में कोई गड़बड़ी दुरूस्त करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ता को मोहनगढ़ में कनिष्ठ अभियंता और चांधन में सहायक अभियंता कार्यालयों के बीच फुटबॉल बनना पड़ता है।
-चांधन सहायक अभियंता कार्यालय को करीब डेढ़सौ किलोमीटर दूर सीमा क्ष् ोत्र तक का इलाका संभालना होता है। इस सबके अलावा मोहनगढ़ से ही जैसलमेर षहर तथा कई गांवों के साथ पड़ोसी बाड़मेर शहर व जिले के डेढ ़सौ गांवों में नहरी पानी की आपूर्ति की जाती है।
-ऐसे ही भणियाणा क्ष् ोत्र के उपभोक्ताओं को कामकाज के लिए पोकरण में सब डिविजन तक जाना पड़ता है।जिले में अकेले पोकरण सब डिविजन के अंतर्गत करीब 40 हजार विद्युत उपभोक्ताओं का भार है।
-जानकारी के अनुसार इतने भार से दबा यह कार्यालय उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान तो दूर विद्युत बिल तक जारी करने में जूझता नजर आता है।
फैक्ट फाइल -
-06 सब डिविजन हैं जैसलमेर जिले में डिस्कॉम के
-1.20 लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता
-02 गांवों में सब डिविजन की स्थापना का हो चुका है ऐलान
प्रशासनिक लिहाज से अहम
विशाल जैसलमेर जिले में उपभोक्ताओं की सुविधा के साथ प्रशासनिक लिहाज से भी मोहनगढ़व भणियाणा में सब डिविजनों की स्थापना जरूरी है। हमें विश्वास है कि सरकार जल्द ही इस घोषणा पर अमल करवाएगी।
-एसएल सुखाडिय़ा, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम जैसलमेर
Published on:
13 Aug 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
