scriptनिर्माण के समय बनाए गए थे सरकारी गोदाम, अब हो रहे जर्जर | Patrika News
जैसलमेर

निर्माण के समय बनाए गए थे सरकारी गोदाम, अब हो रहे जर्जर

नाचना गांव की आरसीपी कॉलोनी में करीब 40 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के समय बने करीब एक दर्जन स्टोर गोदाम रख-रखाव के कारण जर्जर हो रहे है।

जैसलमेरMay 15, 2025 / 08:45 pm

Deepak Vyas

नाचना गांव की आरसीपी कॉलोनी में करीब 40 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के समय बने करीब एक दर्जन स्टोर गोदाम रख-रखाव के कारण जर्जर हो रहे है। इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के समय सामान रखने के लिए यह स्टोर गोदाम काम में लिए जाते थे, आज संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। देखभाल के अभाव में गोदाम के दरवाजे, खिड़कियां, टिन आदि लोग ले गए।

झाडिय़ों से घिरे गोदाम

इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के समय 40 वर्ष पूर्व बने गांव की आरसीपी कॉलोनी में करीब एक दर्जन गोदामों के चारों तरफ झाडिय़ां उग आई है। लंबे समय से रख-रखाव व नियमित सफाई नहीं होने के कारण झाडिय़ां गोदाम के भीतर तक आ चुकी है। गोदामों की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं।

दुर्दशा का शिकार

आरसीपी कॉलोनी में बने सरकारी स्टोर गोदाम दिनों दिन जर्जर होते जा रहे हैं।जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोदाम झाडिय़ों से घिरे नजर आ रहे हैं।
-पूर्ण प्रकाश, ग्रामीण, नाचना

Hindi News / Jaisalmer / निर्माण के समय बनाए गए थे सरकारी गोदाम, अब हो रहे जर्जर

ट्रेंडिंग वीडियो