झाडिय़ों से घिरे गोदाम
इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के समय 40 वर्ष पूर्व बने गांव की आरसीपी कॉलोनी में करीब एक दर्जन गोदामों के चारों तरफ झाडिय़ां उग आई है। लंबे समय से रख-रखाव व नियमित सफाई नहीं होने के कारण झाडिय़ां गोदाम के भीतर तक आ चुकी है। गोदामों की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं।दुर्दशा का शिकार
आरसीपी कॉलोनी में बने सरकारी स्टोर गोदाम दिनों दिन जर्जर होते जा रहे हैं।जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोदाम झाडिय़ों से घिरे नजर आ रहे हैं।-पूर्ण प्रकाश, ग्रामीण, नाचना