
पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत बुधवार को पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस व इको क्लब के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए गए। साथ ही विद्यार्थियों को 100 पौधे वितरित किए गए। प्रधानाचार्य विष्णुकुमार छंगाणी ने बताया कि विद्यालय में छात्र छात्राओं में पौधरोपण को लेकर उत्साह नजर आया। विद्यालय परिसर में खेजड़ी, नीम, शीशम, नींबू, जामुन, अशोक, कदम, अमलताश जैसे छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए। साथ ही विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर उन्हें अपने घरों में रोपण करने, अन्य लोगों को जागरुक करने और पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया।
Published on:
23 Jul 2025 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
