28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान: विद्यालय में किया पौधरोपण, विद्यार्थियों ने ली सार-संभाल की जिम्मेदारी

जमीअत यूथ क्लब के जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने बताया कि स्काउट व पत्रिका के तत्वावधान में क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कस्बे के निकटवर्ती सांकड़ा फांटा के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा में जमीअत यूथ क्लब के स्काउट्स के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। जमीअत यूथ क्लब के जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने बताया कि स्काउट व पत्रिका के तत्वावधान में क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है। मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाजीपुरा में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत मास्टर एहसानखां, अब्दुल सत्तार, सामाजिक कार्यकर्ता मजीद मेहर, एम.अकबर मेहमूदी, हाफिज उबेदुल्ला आदि की ओर से पौधरोपण किया गया। जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और मानसून सीजन में अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का आह्वान किया। एहसान खां ने पत्रिका के अभियानों की सराहना करते हुए अमृतम् जलम् व हरयाळो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्काउट्स व विद्यार्थियों ने पौधों के संरक्षण व प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली। अभियान के संबंध में दीपक सोनी ने विस्तार से जानकारी दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Story Loader