29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान : पौधे लगा लिया संरक्षण और संवद्र्धन का संकल्प

- जैसलमेर में हरयाळो राजस्थान का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
हरयाळो राजस्थान : पौधे लगा लिया संरक्षण और संवद्र्धन का संकल्प

हरयाळो राजस्थान : पौधे लगा लिया संरक्षण और संवद्र्धन का संकल्प

जैसलमेर. वृक्ष ही धरती माता का श्रृंगार है और हमारे पर्यावरण का आधार भी। राजस्थान पत्रिका ने एक बार फिर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए हरयाळो राजस्थान अभियान चलाने का जो जिम्मा उठाया है, इसके लिए वह साधुवाद का पात्र है। यह विचार जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर की सागरमल गोपा आवासीय योजना के पास आए क्षेत्र में शनिवार को हरयाळो राजस्थान अभियान की शुरुआत के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के सामने पर्यावरण का संकट सबसे बड़ा है। समूची मानव जाति को इस संकट से निजात दिलाने में वृक्षों की सबसे बड़ी भूमिका हो सकती है। पत्रिका की ओर से शुरू किए गए इस अभियान से जुड़ कर पूरे जिले में अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण किया जाना चाहिए। इस मौके पर कल्ला सहित जैसलमेर नगरपरिषद के उपसभापति खींवसिंह राठौड़, पूर्व सभापति अशेाक तंवर, यूथ कांग्रेस के नेता विकास व्यास, पार्षद लीलाधर दैया, पर्यटन व्यवसायी पुष्पेंद्र व्यास, भगवानदास सोनी, अमृतलाल, राणसिंह राठौड़, राजू माली, नरपतसिंह, अनिल भटनागर आदि ने अशोक, अर्जन, सरेस, नीम और शीशम के १०१ पौधे लगाए। सभी ने लगाए गए पौधों का संरक्षण व संवद्र्धन करने का संकल्प लिया। राठौड़ व तंवर ने कहा कि जैसलमेर क्षेत्र में इस बार मानसून से पहले ही अच्छी बारिश हो चुकी है। ऐसे में हरयाळो राजस्थान अभियान चलाए जाने के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है। विकास व्यास व पुष्पेंद्र व्यास ने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पौधरोपण से जुड़े इस अभियान को अवश्य आगे बढ़ाएंगे।

Story Loader