जैसलमेर, भानगढ़ और भी ऐसे कई किले हैं जिनके नाम से राजस्थान के बहुत से पुराने इतिहास आज भी लोगों के जहन में खई सारे सवाल खड़ा कर देते हैं। यहां छोटे बड़े सभी किले हैं इनमें से अमूमन सभी के पीछे एक बड़ा इतिहास है। इसी कड़ी में आगे आज आपको बता रहे हैं राजस्थान के एक ऐसे किले के बारे में, जिसके इतिहास को जानने के बाद लोग लोग इसे सदियों तक भुला नहीं पाएंगे।