9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नहरी क्षेत्र में मजदूरी के लिए आया था.. पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दर्शनसिंह (39 वर्ष) निवासी रामपुरा विश्नोईया, सिरसा के रूप में हुई है।

CG Crime: निगम सफाई कर्मी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी
निगम सफाई कर्मी की हत्या (Photo Patrika)

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दर्शनसिंह (39 वर्ष) निवासी रामपुरा विश्नोईया, सिरसा के रूप में हुई है। घटना पीटीएम थाना क्षेत्र के सुथार मंडी के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दर्शनसिंह सिरसा से मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में खेती की मजदूरी करने के लिए आया था। दर्शनसिंह ने सुथार मंडी के पास झाड़ियों मे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आसपास के लोगों ने पीटीम पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलने पर पीटीएम पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।