21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसाण में फिर भडक़ी गर्मी, पारा 43 डिग्री के पार

स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर एक बार फिर अत्यंत सख्त हो गए हैं। दिन में सूरज के भीषण ताप के साथ वातावरण में उमस की मौजूदगी ने लोगों को दोहरी परेशानी में डाला।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वर्णनगरी में गर्मी के तेवर एक बार फिर अत्यंत सख्त हो गए हैं। दिन में सूरज के भीषण ताप के साथ वातावरण में उमस की मौजूदगी ने लोगों को दोहरी परेशानी में डाला। एक तरफ उन्हें तन झुलसाने वाली धूप का सामना करना पड़ा तो दूसरी ओर दिन भर पसीने में सराबोर होते रहे। बुधवार को सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे और उमस के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को परेशानियां पेश आई। दिन चढऩे के साथ सूर्यदेव की भृकुटी और टेढ़ी होती गई और चमकदार धूप ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम 29.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पारे की यह उछाल 13 तारीख के बाद पहली बार देखी गई। गौरतलब है कि 13 जून को शहर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद मौसम चक्र में तब्दीली आई और अधिकतम पारा निरंतर कम होता गया। बीती रात भी हवा के थमने और वातावरण के गर्म होने से खुले में सोने वालों की नींद में व्यवधान पड़ा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 43 या इससे अधिक होगा। उसके बाद इसमें थोड़ी कमी आएगी, लेकिन बारिश को लेकर चल रहा इंतजार अभी पूरा नहीं होगा।