पोकरण कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन में भय का माहौल है। बीते एक सप्ताह में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। मंगलवार रात भी चोरों ने दो मकानों में सेंध लगाकर नकदी, आभूषण व मोबाइल चुरा लिए। गौरतलब है कि 11 जून की रात चोरों ने हनुमान मंदिर से चांदी के छत्तर व नकदी चुरा ली। इसके बाद 15 जून की रात कस्बे के विष्णुनगर में एक मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई और नकदी व आभूषण चुरा लिए थे। चोरी की वारदातों से आमजन में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात चोरों ने बागवानों का बास में दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बागवानों का बास निवासी संतोष पुत्र अंबालाल माली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार रात व परिवार सहित मकान में सो गया। मकान में चल रहे निर्माण कार्य के कारण बाहर अडाण रखे हुए थे। रात्रि में चोरों ने अडाण के माध्यम से छत से होकर घर में प्रवेश किया। मकान में कमरों के दरवाजे खुले थे। कूलर लगा होने से उन्हें आवाज सुनाई नहीं दी। चोरों ने कमरे से एक लोहे का बक्सा ले लिया और घर से कुछ दूर ले जाकर उसमें से नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। साथ ही उनके दो मोबाइल भी चुरा लिए। चोरों ने बक्शे से 80 हजार 800 रुपए नकद, 2 जोड़ी लूंग, एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा ली। इसी प्रकार पड़ौसी भूराराम पुत्र रावलराम माली के घर भी चोरों ने सेंध लगाई। चोर यहां से 16 हजार 500 रुपए, एक मोबाइल, एक जोड़ी सोने की लूंग व एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा ली।
परिवारजन बुधवार को सुबह उठे तो देखा कि घर के कमरे से लोहे का बक्शा गायब था। इधर-उधर तलाश की तो घर से कुछ दूर लोहे का बक्सा मिला, जिसमें से आभूषण व नकदी गायब थे। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से मौके पर मिले फिंगरप्रिंट, पैरों के निशान व आसपास मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।
Updated on:
18 Jun 2025 08:29 pm
Published on:
18 Jun 2025 09:25 pm