
दो बार विधायक रह चुके हुकमसिंह का निधन
दो बार जैसलमेर के विधायक रह चुके व जैसलमेर राजघराने के वयोवृद्ध सदस्य हुकमसिंह का मंदिर पैलेस स्थित आवास में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। राजशाही से लोकशाही के सफर को बेहद करीब से देखने वाले हुकमसिंह की पार्थिव देह सोमवार सुबह पारम्परिक ढंग से अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार में पुत्र और पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह सहित अन्य सदस्य हैं। उनके निधन की सूचना से जिले भर में शोक प्रकट किया गया है। जैसलमेर के पूर्व महारावल जवाहिरसिंह के अनुज पुत्र हुकमसिंह 1957 से 1967 तक दो बार जैसलमेर के विधायक रहे। जिले के पहले जिला प्रमुख के पद का दायित्व भी उन्होंने संभाला। संस्कृत में स्नातक थे हुकमसिंहआगारा विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक की उपाधि प्राप्त हुकमसिंह ने अपने कार्यकाल में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व जैसलमेर के विकास की नींव को रखने में अहम भूमिका निभाई। अध्ययन में रुचि रखने वाले और कई भाषाओं के जानकार हुकमसिंह ने जिला प्रमुख के पद पर रहते हुए अपने मानदेय से जिला परिषद के पुस्तकालय में पुस्तकों का संग्रह करवाया। राजनीति से संन्यास लेने के के बाद भी वे आमजन के साथ जुड़े रहे। शुद्ध शाकाहार व सादा जीवन के लिए भी हुकमसिंह की पहचान थी।
Updated on:
18 Mar 2024 12:56 am
Published on:
17 Mar 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
