28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईजी ने शहर का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

-अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
आईजी ने शहर का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

आईजी ने शहर का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर. पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई ने जैसलमेर शहर का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि जैसलमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण लगातार शहर में लॉकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरों से बिना कारण बाहर निकलने की पूर्णत: पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए तथा इस दौरान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिद्धू के साथ, राकेश कुमार बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर तथा वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों की ली बैठक
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। विभिन्न पहलुओं के बारे में विचार-विमर्श करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। सभी को ड्यूटी के साथ-साथ खुद का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देश दिए। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों, मास्क नहीं पहनने और क्वॉरंटीन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए भी कहा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के साथ राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर तथा वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, मुकेश चावड़ा उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्लु, भवानीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, भंवरलाल उपनिरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली उपस्थित रहे।
आईजी ने ये भी दिए निर्देश
-लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिए।
-आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकाधिक हो कार्रवाई
-पान, गुटखा एवं तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
-पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ खुद का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करें
-सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करें तथा आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें।