21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Forecast : 5 दिन लगातार होगी बारिश, 24 घंटे में शुरू हो जाएगा झमाझम बारिश का दौर

IMD Weather Forecast : जैसलमेर में उमस के कारण पिछले कई दिनों से पसीने-पसीने हो रहे जैसाणवासियों को बुधवार शाम बारिश ने कुछ राहत दी। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल में तीन दफा आई बारिश से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं

2 min read
Google source verification
photo_6179082871260689888_y.jpg

IMD Weather Forecast : प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जैसलमेर में उमस के कारण पिछले कई दिनों से पसीने-पसीने हो रहे जैसाणवासियों को बुधवार शाम बारिश ने कुछ राहत दी। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल में तीन दफा आई बारिश से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं लेकिन तेज बारिश की आस रात को पूरी हुई। दूसरी ओर जिले के पोकरण व रामदेवरा क्षेत्रों में भी वर्षा से लोग प्रफुल्लित हो गए।
जैसलमेर में बुधवार को दिन में तेज धूप के बाद शाम से आकाश में बादल मंडराने लगे और उमस का माहौल और सघन हो गया। वहीं पोकरण में गत कई दिनों से चल रहे भीषण गर्मी व उमस के मौसम के बाद मंगलवार की रात व बुधवार की शाम कस्बे व आसपास क्षेत्र में तेज बारिश का दौर चला। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश में मानसून एक सप्ताह तक सक्रिय रहेगा।


आज 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जैसलमेर और जोधपुर में आज अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ पाकिस्तान से कुछ घंटों में चक्रवात आने की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की हवाएं उत्तर पश्चिम राजस्थान के वायुमंडल में टकरा रही हैं। इसके कारण स्थानीय स्तर पर चक्रवात की स्थिति बन रही है। जयपुर मौसम विभाग ने सलाह दी है। इस दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : Monsoon Update :मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, पांच दिन मूसलाधार बारिश


IMD का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, दो चक्रवात टकराने पर IMD ने दी चेतावनी