
केवल चार दिन पहले जो जैसलमेर किसी तंदूर की भांति प्रचंड गर्मी के ताप से झुलस रहा था, वहां पश्चिमी विक्षोभ के पारिस्थितिकी तंत्र की वजह से शीतल हवा के झोंकों का दौर चल रहा है। मौसम में आए इस तरह के बदलाव से गर्मी का सितम एकदम से कम हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम 21.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो महज एक दिन पहले रविवार को क्रमश: 39.6 और 23.2 डिग्री था। इस तरह से एक ही दिन में अधिकतम पारे में 5.7 डिग्री की कमी आ गई। मई महीने के शुरुआती दिवस 1 मई को यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 46.7 डिग्री तक पहुंच गया था। रविवार देर रात अंधड़ व मामूली बूंदाबांदी के बाद मौसम शीतल हो गया। इसका असर सोमवार को अलसुबह भी देखा गया। जब आकाश में बादल छाए हुए थे और हवा में भरपूर आद्र्रता के साथ ठंडक थी। बाद में दिन चढने के साथ आसमान साफ हो जाने के बाद भी उत्तर-पूर्व दिशा से 7 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। हीटवेव की समाप्ति और अब तापमान में जोरदार गिरावट से लोगों को काफी राहत मिल गई है।
Published on:
05 May 2025 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
