
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से गुस्साया एक युवक बुधवार दोपहर पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने अपनी मांगो के पूरे नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी देते हुए उसकी दुकान को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को समझाइश कर टंकी से नीचे उतारा गया। जानकारी के अनुसार रामदेवरा के नोखा चौराहा पर जुगतसिंह तंवर की दुकान को बुधवार की दोपहर में कार्रवाई करते हुए प्रशासन के दल ने तोड़ दिया। इससे जुगतसिंह तंवर ने रोष जताते हुए पोकरण बाई पास की सड़क किनारे बनी जलदाय विभाग की चार दीवारी में पानी की बनी विशाल टंकी पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस उप अधीक्षक भवानीसिंह, तहसीदार विश्वप्रताप चारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। पुलिस अधीक्षक भवानीसिंह व समाजसेवी मनोहर जोशी ने समझाइश करते युवक को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जिसके बाद टंकी पर चढ़ा युवक जुगतसिंह तंवर नीचे उतरा, जिस पर सभी ने राहत की सांस ली।
Published on:
09 Jul 2025 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
