scriptJAISALMER NEWS- इस विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों ने भीषण गर्मी में दिया ऐसा कड़ा इम्तिहान कि… | In School Children To Enter The Test In The Fierce Heat | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- इस विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों ने भीषण गर्मी में दिया ऐसा कड़ा इम्तिहान कि…

339 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

जैसलमेरMay 20, 2018 / 06:27 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न
मोहनगढ़(जैसलमेर). कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ में रिक्त रही 6 सीटों के लिए शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। मोहनगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए। पंजीकृत 527 में से 339 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कई विद्यार्थी शुक्रवार शाम को ही मोहनगढ़ पहुंचने शुरू हो गए तो कई विद्यार्थी शनिवार की सुबह ही विभिन्न साधनों से मोहनगढ़ पहुंचे। प्रवेश परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में रेवताराम तहसीलदार उपनिवेषन तहसील मोहनगढ़ ए, सीएमसिंह प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, मुकेश कुमार परीक्षा प्रभारी, ओम प्रकाश राठौड़ कार्यवाहक प्राचार्य राउमावि मोहनगढ़ भी मौजूद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सीएम सिंह ने बताया कि कक्षा नौ में रिक्त रही छ: सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया गया। परीक्षा के लिए 527 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिसमें से शनिवार को 339 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। इस दौरान 188 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थापित परीक्षा केंद्र में 300 में से 203 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 91 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा राउमावि मोहनगढ़ में स्थापित परीक्षा केंद्र पर 227 में से 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 97 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो