
Patrika news
विकराल आग से ग्रामीणों को सता रही चिंता, अधिकारियों के साथ सेना के जवान पहुंचे
रामगढ़ (जैसलमेर) . नहरी क्षेत्र में लगी आग ने स्थानीय प्रशासन के साथ ग्रामीणों की नींद को उडा दिया है। पांच दिन पहले लगी आग शुक्रवार को अल सुबह काबू में आई तो बिजली और नगरपरिषद की ओर से तैनात दमकल सुबह नौ बजे लौटायी गई है, जबकि आएनजीसी विभाग की एक दमकल अभी भी मौके पर तैनात है। वनविभाग की टीम भी एहतियात के तौर पर मौके पर है और अधिकारियों को लगातार रिपोर्टिग कर रहे है।
गौरतलब है कि गत मंगलवार को लगी आग पांचवे दिन लगातार जारी है। नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजपाळा के बड्डा ग्राम में तीन दिन पूर्व लगी आग अभी तक काबू में नहीं हो पाई है। यहां प्रशासन बार-बार आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है, लेकिन आग फिर भडक़ उठती है। गौरतलब है कि यहां घनी झाडिय़ों में सोमवार शाम 6:45 आग लग गई थी। इस पर मंगलवार सुबह 9 बजे दमकल कर्मियों व वन विभाग ने काबू पा लिया था।
Published on:
25 May 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
