24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव के जंगल में भडक रहा आग का दावानल, पांचवे दिन हुऐ ऐसे हालात

नहरी क्षेत्र के जंगल में चार दिन से भडक़ रही आग, प्रशासन आग बुझाकर जाता है, कुछ घंटों में फिर भभक उठती है आग

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

विकराल आग से ग्रामीणों को सता रही चिंता, अधिकारियों के साथ सेना के जवान पहुंचे
रामगढ़ (जैसलमेर) . नहरी क्षेत्र में लगी आग ने स्थानीय प्रशासन के साथ ग्रामीणों की नींद को उडा दिया है। पांच दिन पहले लगी आग शुक्रवार को अल सुबह काबू में आई तो बिजली और नगरपरिषद की ओर से तैनात दमकल सुबह नौ बजे लौटायी गई है, जबकि आएनजीसी विभाग की एक दमकल अभी भी मौके पर तैनात है। वनविभाग की टीम भी एहतियात के तौर पर मौके पर है और अधिकारियों को लगातार रिपोर्टिग कर रहे है।

गौरतलब है कि गत मंगलवार को लगी आग पांचवे दिन लगातार जारी है। नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजपाळा के बड्डा ग्राम में तीन दिन पूर्व लगी आग अभी तक काबू में नहीं हो पाई है। यहां प्रशासन बार-बार आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है, लेकिन आग फिर भडक़ उठती है। गौरतलब है कि यहां घनी झाडिय़ों में सोमवार शाम 6:45 आग लग गई थी। इस पर मंगलवार सुबह 9 बजे दमकल कर्मियों व वन विभाग ने काबू पा लिया था।