
Patrika news
सोनार दुर्ग की लाइटों के बकाया के चलते काटा गया कार्यालय का कनेक्शन
जैसलमेर. पर्यटननगरी जैसलमेर का पर्यटक स्वागत केंद्र पिछले करीब डेढ़ माह से अंधेरे में है। इसके बावजूद जयपुर से लेकर जैसलमेर तक के जिम्मेदारों को मानो कोई परवाह ही नहीं। कार्यालय का सारा कामकाज ठप पड़ा है। किसी मेल का जवाब देना हो तो कार्यालयी कार्मिकों को बाजार दौडऩा पड़ता है। भीषण गर्मी में कार्मिकों व आगंतुकों को बिना कुलर-पंखों के बैठना पड़ता है और खिड़कियां खोल कर सूरज की रोशनी में जैसे-तैसे काम चलाना पड़ता है। यहां यह हाल गत 12 मार्च से कायम है।जब सोनार दुर्ग के चारों तरफ लगी फ्लड लाइटों के बाबत 25 लाख रुपए का बकाया होने के चलते नगरपरिषद के साथ पर्यटक स्वागत केंद्र का बिजली कनेक्शन डिस्कॉम ने विच्छेद कर दिया। नगरपरिषद ने तो तुरंत हरकत में आकर कुछदिनों में कनेक्शन पुन:बहाल करवा दिया, लेकिन स्वागत केंद्र तब से अंधेरे में ही डूबा हुआ है।
सोनार दुर्ग अधेंरे में
सरकारी विभागों के बीच चल रही खींचतान के चलते विश्व प्रसिद्ध सोनार दुर्ग पिछले लम्बे अर्से से अंधेरे में डूबा हुआ है। दुर्ग के चारों तरफलगी लाइटों के कारण रात में सोने-सा चमकने वाला सोनार किला को अंधेरे में डूबा देखकर सैलानियों के साथ स्थानीय बाशिंदों को भी पीड़ा का अनुभव होता है।लेकिन सरकारी महकमे इस सबसे बेखबर बने हुए हैं।
Published on:
25 Apr 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
