8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER CRIME NEWS- जैसलमेर के इस पवित्र नगर में हुई मारपीट व तोडफ़ोड़ की वारदात, पुलिस ने उठाया यह कदम

मारपीट व तोडफ़ोड़ के मामले दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. रामदेवरा गांव में बुधवार को मारपीट, दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ कर रुपए चुरा लेने पर अलग-अलग तीन मामले दर्ज किए गए है। पुलिस के अनुसार बीकानेर जिलांतर्गत बसलपुर हाल रामदेवरा निवासी अशोककुमार पुत्र पुरखाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपनी थ्री-व्हीलर टैक्सी को लेकर तेल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप की तरफ जा रहा था। इस दौरान चाचा चौक में आते ही यहां रामदेवरा निवासी जगमालसिंह पुत्र पदमसिंह व प्रकाश ने उसके साथ मिलकर लाठियों व सरियों से मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इसी प्रकार रामदेवरा निवासी भोमसिंह पुत्र रेंवतसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बाजार में उसकी प्रसाद की दुकान है। बुधवार को दोपहर 12 बजे बाद अशोककुमार, उसका भाई राजेशकुमार व उसकी माता चंपादेवी दुकान पर आए तथा दुकान का सामान बाहर फैंक दिया व जमकर तोडफ़ोड़ की। उन्होंने उसके गल्ले में रखे आठ हजार रुपए भी चुरा लिए। पुलिस के अनुसार रामदेवरा निवासी हीरसिंह पुत्र तुलछसिंह ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि चाचा चौक में उसका फोटो स्टूडियो है।बुधवार को दोपहर बाद अशोककुमार, राजेशकुमार व उसकी मां चंपादेवी फोटो स्टूडियो में घुस गए तथा स्टूडियो में जमकर तोडफ़ोड़ कर दुकान में रखा सामान बिखेर दिया। उन्होंने दुकान में काम करने वाले मूलाराम के साथ मारपीट की तथा दुकान पर रखे दो कैमरे लेकर भाग गए। पुलिस ने अलग-अलग तीन मामले दर्ज कर जांच शुरू की।