
Patrika news
मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में गुरुवार शाम एक रहवासी झोंपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई। तेज हवाओं के चलने के कारण आग ने रहवासी झोंपड़ी पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोंपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। उसमें रखा सारा घरेलू सामान भी जलकर राख गया। पीडि़त ने इसकी लिखित में सूचना मोहनगढ़ पुलिस थाने में दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरराम पुत्र रणजीता राम भील निवासी भील बस्ती जैसलमेर हाल निवासी चक एक डीडी सरहद डिग्गा ने मोहनगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसका परिवार नहरी क्षेत्र में डिग्गा गांव के पास चक एक डीडी में खेत में निवास कर रहा है। सांय को झोंपड़ी में आग लग गई। इससे घरेलू सामान, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, सिलाई मशीन, पेटी में रखा गहना, नकदी, 5 बोरी गेंहू, 3 बोरी चणा, 2 बोरी जीरा, 2 बोरी ग्वार आदि जल कर राख हो गया। पुलिस ने आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
Published on:
19 May 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
