16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर विकास कार्यों का लोकार्पण

गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर विकास कार्यों का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification
गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर विकास कार्यों का लोकार्पण

गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर विकास कार्यों का लोकार्पण

जैसलमेर. शहर में शनिवार को गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर नगरपरिषद जैसलमेर की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वरिष्ठ गांधीवादी नेता किशन गिरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, उपसभापति खींवसिंह विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान गोस्वामी समाज अध्यक्ष धनगिरी व समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व अतिथियों ने विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया गया।
सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि नगरपरिषद जैसलमेर शहर के समस्त समाजों के हितों के लिए कार्य करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ विभिन्न समाजों के लिए भूमि आबंटन, सभा भवन निर्माण, श्मशान भूमि, चार दीवारी व शौचालय निर्माण व अन्य कई विकास कार्य करवाने के लिए पार्षद साथियों से सुझाव मिलते रहे है व कई कार्य करवाए भी जा चुके है। इसी कड़ी में गोस्वामी समाज के सदस्यों की ओर से गोस्वामी समाज मठ व समाधि स्थल पर नगरपरिषद की ओर से 20 लाख की लागत से सत्संग भवन, टांका निर्माण, इंटरलॉकिंग व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष धनगिरी व घनश्यामपुरी ने सभापति हरिवल्लभ कल्ला व समस्त नगरपरिषद परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पार्षद लीलाधर दैया, पूर्व पार्षद मेघराज सिंह बारू, विकास कुमार व्यास, कनिष्ठ अभियंता नीरज बंसल व गोस्वामी समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।