24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालयों में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर नामांकन बढ़ाएं

-ब्लॉकस्तरीय निष्पादन समिति की बैठक संपन्न

less than 1 minute read
Google source verification
विद्यालयों में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर नामांकन बढ़ाएं

विद्यालयों में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर नामांकन बढ़ाएं

जैसलमेर. उपखण्ड जैसलमेर व फतेहगढ़ की ब्लॉकस्तरीय निष्पादन समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सिरवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रारंभिक दलपतसिंह सहित पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेरए समए मोहनगढ़ व फतेहगढ़ उपस्थित थे।
विद्यालयों की भूमि का प्राप्त करे पट्टा
उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी ने कोविड.19 की द्वितीय लहर के दौरान ब्लॉक तथा पंचायतस्तरीय षिक्षा अधिकारियों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनके अधीनस्थ आने वाले राजकीय विद्यालयों की भूमि का पट्टा प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन करें। उन्होंने शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की चारदीवारी नहीं बनी हुई है, उन विद्यालयों में चारदीवारी बनाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करें।
नामांकन बढ़ाने के लिए करें विशेष प्रयास
उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालय का नामांकन बढ़ाने के लिए पंचायत के प्रत्येक घर तक संपर्क कर अधिकाधिक बच्चों का नामांकन राजकीय विद्यालयों में करवाने का प्रयास करें।