23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी जानकारी

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी जानकारी

2 min read
Google source verification

जैसलमेर. मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को कहा कि वे एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की सूची अधिकृत राष्ट्रीय पार्टी के पदाधिकारियों को उपलब्ध करवा दें। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाता सूचियों के संबंध में दावें एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 व 14 नवम्बर एवं 26 नवम्बर को मतदाता सूचियों के संबंध में सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभाध्वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर उसका पठन किया जायेगा एवं सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही 13 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को विशेष तिथि के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान रहेगा। इस दौरान राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ता के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार 26 दिसम्बर सोमवार को दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। इसी प्रकार 3 जनवरी 2023 तक हैल्थ पैरामीटर्स की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति व डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक मुद्रण किया जाएगा तथा 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि मतदाता सूचियों का सही अपडेशन हो।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी जगदीश आशिया, पोकरण प्रभजोतसिंह गिल, तहसीलदार जैसलमेर निरभाराम कोडेचा, नायब तहसीलदार निर्वाचन सत्यप्रकाश खत्री, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पदाधिकारी उम्मेदसिंह तंवर, भाजपा के महंत प्रतापपुरी, आईदानसिंह भाटी, कंवराजसिंह चौहान, सुशील कुमार व्यास, एनसीपी के अमृतलाल मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही इनको एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की पूरी जानकारी दी गई।