28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा आम चुनाव – 2018 के सम्बन्ध में आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश

‘प्रकोष्ठ प्रभारी प्रकोष्ठों को तत्काल ही चालू कर दें’

2 min read
Google source verification
jaisalmer

विधानसभा आम चुनाव - 2018 के सम्बन्ध में आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश

जैसलमेर. जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी रुम में उपखण्ड अधिकारी पोकरण के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा आम चुनाव - 2018 के सम्बन्ध में आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण व जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे 8 अक्टूबर तक सभी राजकीय संस्थानों में सरकारी उपलब्धियों से संबंधित लेगे सभी पोस्टर ,बैनर एवं होर्डिंग इत्यादि को हटाने की कार्यवाही करके निर्धारित प्रपत्र में निर्वाचन कार्यालय को सूचना प्रेषित करें। उन्होंने मंगलवार तक सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निजी भवनों पर राजनैतिक दलों के संबंध में लगे पोस्टर्स, बैनर एवं होर्डिंग आदि को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करवाकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों की आदर्श आचार संहिता की पालना को सुनिश्चित करवाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपायुक्त उपनिवेशन मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर विकास राजपुरोहित के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों रिटर्निंग अधिकारियों को सोमवार को सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर उनको तत्काल की फील्ड में निर्वाचन कार्य के लिए भेजे एवं उन्हें भ्रमण के दौरान निर्वाचन के संबंध में कौन-कौन से कार्य किए जाने है, उसके बारे में भी पूर्ण रुप से अवगत करवा दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रकोष्ठों को तत्काल ही चालू कर निर्वाचन गतिविधियों का संचालन सुचारु रुप से करवा दें।

खबरदार, निजी वाहनों पर पुलिस की पट्टी लगाई तो...
जैसलमेर. सडक़ पर यदि दौड़ रहे निजी वाहनों पर पुलिस की पट्टी लगी मिली तो उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार निजी वाहनों पर पुलिस की पट्टी लगाना गलत है। किसी निजी वाहन पर आगे पीछे पुलिस कलर की पट्टी लगाए जाने पर उसके खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। सदर थाना इलाका में चुनाव को मद्देनजर गश्त की जा रही है। निज ी वाहन पर पुलिस की पट्टी लगी मिलने पर उसे सीज करने की कार्यवाही होगी।

Story Loader