स्वर्णनगरी के बाशिंदे भले ही बारिश का इंतजार कर रहे हो लेकिन सूर्य के ताप और हवा में नमी का बढ़ा हुआ प्रतिशत, इसे प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर ले आए हैं।
स्वर्णनगरी के बाशिंदे भले ही बारिश का इंतजार कर रहे हो लेकिन सूर्य के ताप और हवा में नमी का बढ़ा हुआ प्रतिशत, इसे प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर ले आए हैं। सोमवार को बाड़मेर के बाद जैसलमेर सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सै. रहा। हवा में नमी का प्रतिशत 41 से 85 प्रतिशत था। सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे और हवा में भी शीतलता थी लेकिन बाद में आकाश भी साफ हुआ तो धूप चमकने लगी और दूसरी ओर नमी के कारण लोगों का पसीने से भीग कर बुरा हाल रहा। पिछले दिनों के दौरान हुई बारिश का कोई असर अब बाकी नहीं है। दिन के अलावा रात में भी गर्माहट पीछा नहीं छोड़ रही है। जिससे खुले में सोने वालों को आधी रात के बाद ही थोड़ी शीतलता अनुभव करने को मिल रही है। आगामी दिनों में जैसलमेर में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। विशेषकर बुधवार को शहर के साथ ही जिला क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।