
patrika news
जैसलमेर. डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जांच कर करीब 4.60 लाख की विद्युत चोरी पकड़ी। अधिशासी अभियंता तरुण कुमार खत्री की टीम ने कनिष्ठ अभियन्ता शहर मोहित भारती मय तकनीकी स्टाफ स्थानीय पुलिस लाइन में अमृत लाल, जिन्दाराम, मालाराम, भंवरसिंह, बाबूराम, पूनमाराम, स्वरूपसिंह, गुमानाराम, मनोहरलाल, किरण, दुर्गाराम, मगसिंह, सरोज बाला, पठानाराम, कोजराजसिंह, बाबूसिंह व जोरसिंह के यहां विद्युत चोरी पाए जाने पर जांच प्रतिवेदन तैयार किए। इसके अंतर्गत करीब 2.60 लाख रुपए का जुर्माना बनाया गया।
ग्राीण क्षेत्रों में 2 लाख की चोरी
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्कॉम ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार मीणा मय तकनीकी स्टाफ ने 2 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। यहां जामड़ा में जुगतसिंह, बखतसिंह, आम्बसिंह, हुकमसिंह, भैरूसिंह, तुलछसिंह, घुरिया गांव में सलीम खां, शखर खां, जगमाल खां एवं रामदीन खां और खुहड़ी में भगाराम के यहां जांच में बिजली की चोरी पाई गई। नियमानुसार जुर्माना जमा नहीं करवाने पर विद्युत चोरी निरोधक थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा।
अवकाश के दिन जमा होंगे विद्युत बिल
जैसलमेर. जैसलमेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 23 से 25 दिसम्बर तक अवकाश के दिन भी केश काउंटर खुले रहेंगे। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता ग्रामीण राजेन्द्र लेघा ने बताया कि ग्रामीण उपखण्ड के तहत बिल गु्रप 24 जिसमें देवा, हड्डा, सुल्ताना आदि के विद्युत बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर थी वह 26 दिसम्बर की गई है।
अवैध ट्रांसफार्मर जब्त
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शुक्रवार को डिस्कॉम की टीम ने एक अवैध ट्रांसफार्मर बरामद किया। सहायक अभियंता कमलसिंह मीणा ने बताया कि नहरी क्षेत्र में आई 5 एमजीडी में निजाम खां की ओर अवैध ट्रांसफार्मर लगा बिजली चोरी की जा रही थी।
बताई समस्याएं
जैसलमेर. स्वर्णनगरी विचार मंच के महेश व्यास ने नगरपरिषद आयुक्त को जैसलमेर नगर की विभिन्न समस्याओं से अगवत कराया है। उन्होंने वर्तमान में पर्यटन सीजन को देखते हुए नगर के मुख्य बाजार व पर्यटन स्थलों पर रात्रि सफाई करवाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर उगे हुए पेड़ों की छंगाई करवाने की मांग की है, जिससे पुरातन शहर की सुंदरता में निखार आ सके। व्यास ने ज्ञापन में बताया कि जैसलमेर नगर के सबसे नजदीक जोशीड़ा तालाब के भी संरक्षण की दरकार है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हेरिटेज सम्पदाएं खत्म हो रही है । यदि समय पर ध्यान नही दिया गया तो विश्व विख्यात सांस्कृतिक धरोहरें अपना अस्तित्व खो देगी, जिससे जैसलमेर के पर्यटन को भी नुकसान होगा और अधिकांश युवाओं की आजीविका में भी बाधा उत्पन्न होगी।
Published on:
23 Dec 2017 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
