
Desert Festival 2024 : जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज आज बुधवार से हो चुका है। साल भर के लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर लोग इसे लेकर जोरो- शोरो से तैयारियां कर रहे हैं। इस मौके पर कई सिंगरर्स भी आने वाले हैं। बताते चलें आपको कि जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की शुरुआत 22 फरवरी से होने जा रही है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की धूम 22 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2024 तक रहेगी। इस मौके पर जस्सी गिल और बब्ब्ल राय जैसे दिग्गज सिगरर्स आने वाले हैं।
जस्सी गिल और बब्ब्ल राय लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगरों में से एक हैं। 23 फरवरी को ये दोनों शहीद पूनम सिंह स्टेडियम, पुलिस लाइन, जैसलमेर में पधारेंगे। ऐसे में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 23 फरवरी की शाम उनके लिए रंगीन होने वाली है। तो तैयार हो जाएं 23 फरवरी शाम के 7 बजे से लेकर 10 बजे तक, इनके शो का आनंद लेने के लिए ।
- ऊंट इस महोत्सव की जान है। संस्कृतिविद् विजय बल्लाणी के मुताबिक जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल को दुनियाभर के सैलानियों के बीच लोकप्रिय बनाने में ऊंटों की भूमिका अत्यंत अहम है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज 1979 से हुआ और पहले आयोजन से ही ऊंट इसमें पूरी तरह से रचा-बसा है। सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षित ऊंट तो पूरी तरह से एक करिश्मा रचते हैं।
- ऊंट खेलेंगे, नाचेंगे और कई करतब दिखाएंगे। बीएसएफ के ये ऊंट जिन्हें देखने विश्व के पर्यटनप्रेमी उत्साहित है।
- ऊंटों की पीठ पर सीसुब के जवानों का योगाभ्यास होगा तो वहीं पोलो मैच, केमल टेटू शो और केमल रेस का भी आनंद लेने का मौका मिलने वाला है।
- अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल 2024 की थीम "बैक टू द डेजर्ट" है, जिसके फलस्वरूप माटी से जुड़े नामचीन कलाकारों को ज्यादा तवज्जो मिलेगा।
- अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान आध्यात्म का रंग भी देखने का मौका मिलने वाला है।
- डेजर्ट फेस्टिवल में पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील प्रस्तुति देंगे।
- कठपुतली शो, करतब, और साथ ही साथ ऊंट पोलो मैच का भी नजारा देखने को मिलेगा।
- रंग- बिरंगे राजस्थानी पारंपरिक परिधानों को देखने का मिलेगा मौका।
- एक ही छत के नीचे आपको लोक संस्कृति और परंपराओं का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
Published on:
21 Feb 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
