
संपूर्णता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जैसलमेर जिले को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के लिए कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अभियान के अंतर्गत आकांक्षी जिलों और आशान्वित ब्लॉकों में जैसलमेर ने बेहतर कार्य कर उच्च स्थान प्राप्त किया। फतेहगढ़ ब्लॉक को रजत पदक से नवाजा गया।
जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के रूप में जिला परिषद जैसलमेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने मंच पर प्रशस्ति पत्र और पदक प्राप्त किए। समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत, नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव रोहित कुमार, आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानीसिंह देथा सहित वरिष्ठ अधिकारी, जिला व ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों और विकास सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 5 जिलों और 23 ब्लॉकों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार और नीति आयोग की संयुक्त रैंकिंग में जैसलमेर जिले को शीर्ष स्थान मिला है।
Published on:
28 Jul 2025 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
