12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैसलमेर: प्रदेश में चौथा सबसे गर्म शहर रहा जैसलमेर, अंधड़ के बावजूद गर्मी के असर में कमी नहीं

धोरों की धरती जैसलमेर में प्रचंड गर्मी का सितम इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

धोरों की धरती जैसलमेर में प्रचंड गर्मी का सितम इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को दिन में आकाश धूल की गर्द भी छाई रही, शाम के समय अंधड़ भी आया, इसके बावजूद भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को चैन से नहीं बैठने दिया। वे पसीने में ही तरबतर होते रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया है और न्यूनतम तापमान 33.0 डिग्री रहा। इस तरह से बीकानेर, फलोदी और बाड़मेर के बाद जैसलमेर चौथा सबसे गर्म शहर रहा। गत मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.4 व न्यूनतम 33.1 डिग्री रहा था। दिन में भट्टी की तरह तपते शहर में बहुत कम संख्या में ही लोगों की आवाजाही देखी गई। गर्मी का सितम इस कदर है कि देर रात तक हवा शीतल नहीं होती और वह लू का ही अहसास करवाती है।

सूनी डगर, बाजार वीरान

बुधवार को दोपहर 12-1 बजे के बाद से ही शहर के प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों में सन्नाटा छाने लगा। इसके बाद से हालात और भी विकराल हो गए। लू का प्रवाह इतना अधिक था कि अधिकांश जने चेहरा और पूरे शरीर को ढांप कर ही सडक़ पर निकले। बाजार में दिन भर दुकानदार लगभग ठाले बैठे रहे और व्यस्त इलाकों में वीरानी छाई रही। शाम को समय ही ग्राहकों की रौनक लौटी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी का यह थर्ड डिग्री टॉर्चर खत्म होने वाला नहीं है।