6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, रामदेवरा मेले में समाधि पर चढ़ाया स्वर्ण मुकुट, लाखों भक्त जुटे

Ramdevra Baba Ramdev 639th Mela Starts : पोकरण (जैसलमेर) के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां मेला आज सुबह 4 बजे से विधिवत शुरू हो गया है। यहां पर रोजाना एक लाख भक्त पहुंच रहे हैं। रविवार को दो लाख से ज़्यादा श्रद्धालु जुटने का अनुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
baba_ramdev.jpg

रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां मेला शुरू

Ramdevra Mela Starts पोकरण (जैसलमेर) के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां bhadava मेला आज सुबह 4 बजे से विधिवत शुरू हो गया है। सुबह अभिषेक व आरती के साथ मेले की शुरूआत हुई। रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव की समाधि पर हर वर्ष bhadava शुक्ल पक्ष की द्वितीया से एकादशी तक मेले का आयोजन होता है। यहां पर रोजाना एक लाख भक्त पहुंच रहे हैं। रविवार को दो लाख से ज़्यादा श्रद्धालु जुटने का अनुमान है। वैसे इस मेले में देश के कोने-कोने से करीब 30 से 40 लाख तक श्रद्धालु पहुंचते हैं।

रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़

बीते 1 माह से रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। रक्षाबंधन के त्योहार के बाद श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई थी। एक अनुमान के अनुसार अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ श्रद्धालुओं की ओर से रविवार सुबह 3 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक कर चादर चढ़ाई गई और आरती कर मेले की विधिवत शुरूआत की गई। सुबह 8 बजे मंगला आरती के साथ समाधि पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया। बाबा रामदेव को 51 किलोग्राम चूरमे का भोग भी लगाया गया।

यह भी पढ़ें - अनूठी आस्था : गोगा मंदिर में भक्त चढ़ाते हैं भोग में प्याज और दाल, यूपी कनेक्शन करेगा हैरान

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से करीब 2500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही SDRF भी मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें - जयपुर में प्राचीन जैन मंदिर में अष्टधातु से निर्मित 30 मूर्तियां और 42 यंत्र चोरी, पुलिस जांच में जुटी