
jaisalmer sp office
जैसलमेर (मोहनगढ़). मोहनगढ़ बस स्टेण्ड में ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह पर केबिन रखकर अतिक्रमण कर रखा था। जहां तहां रखी केबिनों की वजह से बसों के आने जाने के रास्ते तक बंद हो रहे थे। इसके अलावा कई अतिक्रमियों ने बस स्टेण्ड में कब्जा करके कच्चे व पक्के निर्माण करके दुकानें किराए पर भी लगा दी। इसी को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति करते हुए बस स्टेण्ड में जहां तहां रखी केबिनों को हटाकर व्यवस्थित किया गया। जिसकी वजह से बस स्टेण्ड में खुलापन नजर आने लगा। केबिनों को हटाने के बाद ग्राम पंचायत की ओर से ग्रेवल बिछाने का कार्य भी शुरू किया गया।
बड़े अतिक्रमण नहीं हटा पाई पंचायत
जिला कलक्टर के निर्देशों के बावजूद ग्राम पंचायत मोहनगढ़ व पंचायत समिति जैसलमेर भी मोहनगढ़ के बस स्टेण्ड व मुख्य बाजार से अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है। बस स्टेण्ड में बनी पंचायत की दुकानों पर भी अतिक्रमियों की ओर से कब्जा कर रखा है। साथ ही अतिक्रमियों ने ही अन्य को किराए पर दे रखी है। ग्राम पंचायत को इन दुकानों का किराया नहीं आ रहा है। इसके अलावा बस स्टेण्ड के अंदर अतिक्रमियों ने खाली जमीन पर कच्चा व पक्का निर्माण भी कर रखा है। इस ओर ग्राम पंचायत कतई ध्यान नहीं दे रही है।
नहीं मिल रहा सहयोग
ग्रामीण अतिक्रमण हटाने में सहयोग कर नहीं रहे हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा आ रही है। जब प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा तब अपने आप हट जाएंगे।
- दोस्त अली, सरपंच मोहनगढ़
भूरा बाबा मंदिर में जागरण 23 को
मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में आए बालेटा के भूरा बाबा मंदिर में 23 अगस्त को मेला व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। भूरा बाबा बालेटा धाम संस्थान के व्यवस्थापक पीआर देवासी ने बताया कि जागरण के बाद प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।
Published on:
22 Aug 2017 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
