21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer Ramdevra fair video- सरपट दौड़ते ओवरलोड वाहन, रामदेवरा मेले में दुर्घटनाओं की आशंका

-सख्ती के अभाव में हौसले हो रहे है बुलंद

2 min read
Google source verification
jaisalmer patrika

Loaded overloaded vehicle feared for accidents in Ramdevra fair

जैसलमेर(पोकरण). नियम भी है और उनके क्रियान्वयन की व्यवस्था भी तथा इन्हें लागू करवाने वाले भी है, लेकिन कमी है, तो केवल अधिकारियों की कार्यशैली व इच्छाशक्ति में। ऐसे में बस हो या टैक्सी अथवा ट्रक, पिकअप व मालवाहक वाहन, सरपट ओवरलोड दौड़ रहे है। परिवहन व पुलिस की सख्ती के बावजूद नियमों को दरकिनार करने वालों की कमी नहीं है। प्रतिदिन दौड़ते ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। जानकारी के अनुसार इन दिनों **** मेला चल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों में ऊपर नीचे भरकर यहां से गुजर रहे है। जिन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस, न ही परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दुर्घटना की आशंका
रामदेवरा मेले के मौके पर विशेष सतर्कता की जरूरत है। बावजूद इसके न तो पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध है और न वाहन चालक बाज आ रहे है। दूर-दराज से आने वाली बसों, ट्रकों, पिकअप व अन्य वाहनों को रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहे है। जबकि पूर्व के वर्षों में ओवरलोड वाहनों से दर्जनों हादसे हो चुके है। इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, लेकिन ओवरलोड वाहनों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। कस्बे में यातायात पुलिस के प्रयास बौने नजर आ रहे है। हालांकि जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड सहित मुख्य मार्गों पर यातायातकर्मी व पुलिस अवश्य तैनात है, लेकिन उनकी ओर से भी मात्र वाहनों को बाईपास करने के अलावा ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बाबा की दुहाई भारी
रामदेवरा मेले में आने वाले बाहरी वाहनों के मामले में यातायात नियमों पर बाबा की दुहाई भारी पड़ रही है। ऐसे वाहनों को यदि पुलिस पकड़ती भी है, तो श्रद्धालु आगे आ जाते है और बाबा की दुहाई देकर कार्रवाई नहीं करने की मिन्नतें करने लगते है। मेले में जाकर आने व श्रद्धालु होने के चलते पुलिस भी मजबूरन कागजी कार्रवाई में उलझना नहीं चाहती। इसी कारण अधिकतर वाहनों के मामले में इन दिनों खासी नरमी बरती जा रही है।
फैक्ट फाइल
- 2000 से अधिक वाहन आते है प्रतिदिन रामदेवरा
- 200 से अधिक यात्री बसें ओवरलोड होती है संचालित
- 1000 से अधिक छोटे, दुपहिया व मालवाहक वाहन निकलते है ओवरलोड
- 500 से अधिक ट्रैक्टर प्रतिदिन सवारियों से भरकर आते है रामेदवरा
- 200 से अधिक ट्रक प्रतिदिन आते है सवारियों से भरकर
- 30 दिनों तक चलता है **** मेला
- 12 से अधिक दुर्घटना हो चुकी है अब तक
- 5 जगहों पर लगी है पुलिसकर्मी है तैनात
- 3 अलग-अलग मार्गों पर लगी है परिवहन विभाग की चौकियां