
जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में प्रगति देखने को मिल रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा अंतर्गत बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, सिरोही, फलोदी, जालौर, पाली तथा जोधपुर सहित जोधपुर संभाग के सभी आठ जिलों की कुल 466 बजट घोषणाएं हैं। इन घोषणाओं में 183 प्रकरणों की भूमि आवंटन की कार्यवाही की जानी थी, जिनमें से 101 प्रकरणों में भूमि आवंटन हो गया है, जबकि शेष 73 प्रकरणों में भूमि आवंटन की आवश्यकता नहीं है। शेष 6 भूमि आवंटन प्रकरणों में एक बालोतरा, तीन जैसलमेर तथा दो सिरोही के हैं, जिन्हें राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से कर संबंधित कार्यवाही में तेजी लाने की जरूरत है।
Published on:
23 Jan 2025 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
