
जोधपुर रेंज आईजी पहुंचे मोहनगढ़, पुलिस थाने में ली बैठक
मोहनगढ़. जोधपुर रेंज के आईजी पुलिस नव ज्योति गोगोई शुक्रवार शाम को मोहनगढ़ पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग भी उनके साथ रही। यहां मोहनगढ़ थाने पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें वाहन से कुचल कर हत्या करने के मामले की पूरी जानकारी ली गई। लाडो का टोबा में भी पुलिस कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गई। पुलिस थाने में पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, नाचना वृत्ताधिकारी हुकमाराम विश्नोई, मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने अगुवाई की। आइजी नवज्योति गोगोई ने पुलिस अधिकारियों से बैठक करने के बाद पुलिस थाने में खड़ी आरोपियों की गाड़ी का निरीक्षण किया गया। आरोपियों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। वाहन के बारे में पूरी जानकारी दी गई। आइजी ने पूरी पुलिस टीम के साथ हमीरनाडा के पास घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया। घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद वापिस जैसलमेर के लिए रवाना हो गए।
यह था मामला
क्षेत्र में सोमवार शाम को हमीरनाडा के पास वाहन से मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर व उस पर सवार तायर खां की कुचल कर कथित हत्या कर दी गई थी। पीडि़त पक्ष ने पुलिस थाने में धावा बोलकर आरोपितों के वाहन को थाने से बाहर ले जाकर आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार रात्रि कार्यवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
Published on:
22 May 2020 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
