6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM के आह्वान पर दिखी एकजुटता, नौ बजे अंधेरा और फिर चमकी संकल्प की रोशनी

कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi ) की अपील पर सरहदी जैसलमेर जिले में जनता ने भरपूर समर्थन दिखाया।

2 min read
Google source verification
Lamp Lighting At 5 April 9 PM In jaisalmer After PM Modi Appeal

Lamp Lighting At 5 April 9 PM In jaisalmer After PM Modi Appeal

जैसलमेर.
स्वर्णिम आभा के बूते देश-दुनिया में अपनी चमक बिखेर चुकी स्वर्णनगरी का नजारा रविवार रात का आम दिनों की तुलना में अलग ही देखने को मिला। एकाएक चहुंओर तिमिर छा गया और कायम हो गया अंधेरे का साम्राज्य...। इन सबके बीच रोशनी से अंधकार को चीरती हुई जगमगाहटों ने एक अनूठा माहौल तैयार कर दिया और जगा दिया एक विश्वास, विजयी होने का। कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm modi ) की अपील पर सरहदी जैसलमेर जिले में जनता ने भरपूर समर्थन दिखाया।


जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 9 बजने का इशारा किया, तो सभी ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी। इस दौरान दरवाजे और बालकोनियों में मोमबत्ती, दीप और मोबाइल की टॉर्च की जगमगाहट ने अंधेरे में भी उजाले की अनुभूति का अहसास करवाया। जिले के बाशिंदों ने कोरोना से जंग जीतने के अपने संकल्प और ताकत का अहसास करवाया। सुखद बात यह रही कि स्थानीय बाशिंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को भी पार नहीं किया। करीब नौ मिनट तक यह क्रम जारी रहा। शहर के सोनार दुर्ग, गोपा चौक, जिंदानी चौकी, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, गांधी चौक, कलक्ट्रेट मार्ग, गड़ीसर मार्ग, नगरपरिषद रोड, पंचायत समिति चौराहा, जोधपुर मार्ग, बाड़मेर रोड, सहित शहर के भीतरी भागों में यही नजारा देखने को मिला।


गांवों में भी यही कहानी ( Jaisalmer News )


सरहदी जैसलमेर जिले के अधिकांश गांवों में भी अंधेरे में उजाले की शक्ति दिलाने के संकल्प के साथ घरों में लोगों ने बत्ती बुझाकर दीपक, मोमबत्ती व मोबाइल की फ्लेश जलाकर समर्थन दिया। कोरोना संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पोकरण, रामदेवरा, नाचना, रामगढ़, चांधन, मोहनगढ़, लाठी, डाबला, फलसूंड, रामा, फतेहगढ़, भीखोड़ाई में भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया।

यह खबरें भी पढ़ें...

Covid-19 को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के उठाए गए कदमों की सराहना पूरे देश में- CM



ड्यूटी के दौरान डॉक्टर ने नशे में पुलिस से मांगी शराब तो हुआ APO, दूसरी ओर जलदाय विभाग का SE कर बैठा कुछ ऐसा...

लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश