
कलेक्टर पहुंची महंगाई राहत कैम्प, किया निरीक्षण
जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को जैसलमेर शहर के चैनपुरा चौक में संचालित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर डाबी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों के रजिस्ट्रेशन किया जाए, जिससे कि सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके। उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन प्रक्रिया की एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने व लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। जिला कलेक्टर ने महंगाई राहत कैम्प में पंजीयन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे।
29,923 गारंटी कार्ड सौंपे
जिले में गुरुवार को शाम तक 34 महंगाई राहत कैम्प के तहत 29,923 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गए, जिसमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 2765, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 3179, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 242, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 3973, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 3589, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 616, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1380, कामधेनु बीमा योजना के तहत 4377, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 4901 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4901 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।
28 अप्रेल को इन पंचायतों में लगेंगे प्रशासन गांवों के संग शिविर पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत पारेवर में 28 व 29 अप्रेल को शिविर लगेंगे।
Published on:
27 Apr 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
