15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बासी खाद्य सामग्री के सेवन से बीमार हो रहा पशुधन

रामदेवरा. मेलावधि के बाद स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सड़ी गली व बासी खाद्य सामग्री खुले में ही छोड़ दिए जाने से पशु उसे खाकर बीमार हो रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
Livestock getting sick due to stale food items in ramdevra,Livestock getting sick due to stale food items in ramdevra

बासी खाद्य सामग्री के सेवन से बीमार हो रहा पशुधन,बासी खाद्य सामग्री के सेवन से बीमार हो रहा पशुधन

जैसलमेर/रामदेवरा. मेलावधि के बाद स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सड़ी गली व बासी खाद्य सामग्री खुले में ही छोड़ दिए जाने से पशु उसे खाकर बीमार हो रहे है। गौरतलब है कि बाबा रामदेव के मेले के दौरान दर्जनों की तादाद में स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से रामरसोड़ों, भण्डारों का संचालन किया जाता है। मेला संपन्न होने के बाद इन संस्थाओं की ओर से बची हुई खाद्य सामग्री खुले में ही फैंक दी जाती है। गाय, बैल, बछड़े सहित अन्य पशु घूमते हुए इस सामग्री का सेवन कर लेते है। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। गत कुछ दिनों से गांव में बीमार पशुओं की तादाद बढऩे लगी है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से पशुओं के उपचार व बासी सामग्री के निस्तारण को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।
गाय का ऑपरेशन कर निकाला 35 किलो पॉलीथिन व कचरा
पोकरण. क्षेत्र के धोलासर गांव में रविवार को एक गाय का ऑपरेशन कर उसके पेट से 35 किलो पॉलीथिन व कचरा निकाला गया। नरपतसिंह राठौड़ की गाय गत कुछ दिनों से बीमार थी। रविवार को भणियाणा के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हंसाराम चौधरी ने एलएसए अशोक थाकण, भंवरसिंह कड़वासरा, पशुधन सहायक हनीफखां के साथ धोलासर पहुंचकर गाय का ऑपरेशन किया। गाय के पेट से 35 किलो पॉलीथिन व कचरा निकला। इस मौके पर लक्ष्मणसिंह राठौड़, जसवंतसिंह, नेकूखां सहित ग्रामीण उपस्थित थे।