पत्रिका रक्षा कवच: साइबर शील्ड कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन
पुलिस थाने में रविवार को साइबर शील्ड कार्यक्रम के तहत सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों व कस्बेवासियों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
पुलिस थाने में रविवार को साइबर शील्ड कार्यक्रम के तहत सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों व कस्बेवासियों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में देश भर में मोबाइल क्रांति के साथ बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर उनसे बचाव एवं सावधानियों को लेकर चर्चा की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने कहा कि देश भर में करोड़ों मोबाइल उपभोक्ता है और मोबाइल क्रांति व सोशल मीडिया के अधिक उपयोग के कारण साइबर अपराध भी बढऩे लगे है, जिसको लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस की ओर से जनजागरण माह चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े अपराधी लोगों से मोबाइल पर लालच एवं प्रलोभन देकर झूठ व अपने शातिराना दिमाग का उपयोग लेकर ठगी, जालसाजी कर रहे है, जिससे आम गरीब की गाढ़ी कमाई उन लोगों के जेबों में जा रही है। उन्होंने अनजान वीडियो कॉल पर बात नहीं करने, खातों में रुपए डालकर अथवा ओटीपी, आधार कार्ड आदि निजी व बैंकिंग जानकारियां मांगकर ठगी के कई उदाहरण दिए और ऐसे अनजान मोबाइल कॉल से सावधान रहने, किसी को अपनी निजी व बैंकिंग जानकारियां नहीं देने, ओटीपी नहीं बताने, ऐसे लोगों से सतर्क रहने, पूरी सावचेती बरतने का आह्वान किया। उन्होंने किसी भी अज्ञात नंबरों से कॉल आने पर उससे बात नहीं करने और किसी भी तरह के झूठे प्रलोभन देने अथवा आपके खाते में कुछ राशि ट्रांसफर करने पर उसकी सूचना तत्काल बैंक के अधिकारियों, पुलिस व केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस माह में विद्यालयों व महाविद्यालयों में भी इस तरह की संगोष्ठियां आयोजित कर जानकारियां देकर जन-जागरण किया जाएगा। बैठक में पार्षद मांगीलाल गहलोत, सीएलजी सदस्य अब्दुल गफारखां मेहर, रघुनाथसिंह चौहान, हंसराज माली, रवि सोनी, अशोक रतनू, गणपतराम गर्ग, अरुण व्यास, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शकूरखां, सुरक्षा सखी अंजू, टींकू गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaisalmer / पत्रिका रक्षा कवच: साइबर शील्ड कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन