scriptलोक कला का महापर्व : इस बार कई बदलावों के साथ धोरों पर बिखरेगी मरु संस्कृति की महक | Patrika News
जैसलमेर

लोक कला का महापर्व : इस बार कई बदलावों के साथ धोरों पर बिखरेगी मरु संस्कृति की महक

जैसलमेर की स्वर्णिम रेत पर हर वर्ष होने वाला मरु-महोत्सव न केवल हमारे पारंपरिक कला रूपों को संजोता है, बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को एक अद्भुत सांस्कृतिक संगम का अनुभव भी प्रदान करता है।

जैसलमेरFeb 05, 2025 / 09:04 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर की स्वर्णिम रेत पर हर वर्ष होने वाला मरु-महोत्सव न केवल हमारे पारंपरिक कला रूपों को संजोता है, बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को एक अद्भुत सांस्कृतिक संगम का अनुभव भी प्रदान करता है। इस बार का मरु महोत्सव कुछ खास होगा, क्योंकि इसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी कलाकारों की अनुपस्थिति में लोक कला के माध्यम से नए उत्साह का संचार करने की कवायद की जा रही है। आगामी 9 से 12 फरवरी तक होने वाले महोत्सव में जैसलमेर और पोकरण के रेतीले इलाकों में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां महोत्सव की पहचान बनेंगी, जो शहर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए एक नया रंग ले आएंगी। गौरतलब है कि पूर्व वर्षों में कैलाश खेर, मोहित चौहान, जावेद अली, लखविंदर वडाली जैसे नामचीन कलाकारों की धूम मचती थी। इस बार वे कलाकार मंच पर नजर नहीं आएंगे और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोक कलाकार उन खाली स्थानों को भर पाएंगे? यह सवाल तो है, लेकिन हकीकत यह भी है कि यह कवायद एक नए बदलाव की ओर इशारा करता है। लोक कलाकारों की कला का परिष्कार और अनूठापन ही इस बार महोत्सव की चमक बनेंगे। जहां एक ओर प्रसिद्ध गायकों की अनुपस्थिति महसूस की जाएगी, वहीं दूसरी ओर हमारे पारंपरिक संगीत और नृत्य रूपों की महक इस महोत्सव में नई ऊर्जा का संचार करेगी। सूफी गायिका ज्योति नूरन, पंजाबी गायक काका और कबीर कैफे जैसे लोक कलाकार अब न केवल जैसलमेर, पोकरण और सम के स्थलों को रोशन करेंगे, बल्कि उन रास्तों की ओर भी हमें ले जाएंगे जहां हमारे लोकगीत और संस्कृति ने शाश्वत पहचान पाई है।

यह होगा आयोजन में खास

इस बार के आयोजन में एक विशेष बात यह है कि प्रशासन ने प्रचार-प्रसार में बहुत पहले से सक्रियता दिखाते हुए विशाल होर्डिंग्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स का सहारा लिया है। जिस कारण सैलानी पहले से इस महोत्सव की जानकारी पा रहे हैं और उनकी उत्सुकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन का दावा है कि नए दृष्टिकोण के कारण इस बार जैसलमेर की संस्कृति और कला का प्रचार एक नई दिशा में बढ़ सकेगा।

मरु महोत्सव से जुड़े खास तथ्य

  • मरु महोत्सव 9 से 12 फरवरी तक जैसलमेर, पोकरण और सम में होगा।
  • बड़े नामचीन कलाकारों की चार दिवसीय महोत्सव में नहीं रहेगी मौजूदगी
  • हरियाणवी गायक मनीषा शर्मा, सूफी गायिका ज्योति नूरन, पंजाबी गायक काका और कबीर कैफे के साथ लोक कलाकार हसन खां, कुटले खां, अन्नू, तगाराम भील व भुंगर खां प्रस्तुतियां देंगे।
  • लखमणा ड्यून्स में ऊंट रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जहां स्थानीय कलाकारों का विशेष योगदान होगा।
  • पिछले वर्षों में गड़ीसर सरोवर में होने वाली बड़ी प्रस्तुतियों को इस बार स्थगित किया गया है।
  • पोकरण में 9 और जैसलमेर में 10 से 12 फरवरी तक लखमणा ड्यून्स, कुलधरा, लाणेला, खाभा में कार्यक्रम होंगे।
  • विशाल होर्डिंग्स, सोशल मीडिया प्रचार और शहर भर में प्रचार सामग्री का प्रसार।
    बेहतर आयोजन के कर रहे प्रयास
    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर चुके मरु महोत्सव के आयोजन को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। तैयारियां अंतिम दौर में हैं। पूर्व के अनुभवों के आधार पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
  • प्रताप सिंह, जिला कलक्टर, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / लोक कला का महापर्व : इस बार कई बदलावों के साथ धोरों पर बिखरेगी मरु संस्कृति की महक

ट्रेंडिंग वीडियो